भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को निजी महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान यूपी और सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेधावियों गोंडा में कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया है कि वह कक्षा 8वीं तीन बार फेल हुए थे.

पूर्व सांसद ने कहा, आपको पता होगा कक्षा 8 में तीन बार फेल हुआ था, 2 साल लगातार फेल हुआ. पूर्व सांसद ने कहा कि कक्षा 8 फेल भी ऐसा हुआ कि टॉप नंबर वाला फेल हुआ, सब के सब विषय में फेल हुआ. खेलकूद के अलावा सब में फेल तीसरे साल बोर्ड का एग्जाम आ गया. तब मैं टॉपर का नकल कर लिया खूब अच्छा नकल किया, जब अंग्रेजी का पेपर आया तो हाथ पैर फूल गया क्योंकि अंग्रेजी भाई से कभी सामना ही नहीं हुआ था.

जब साथी छात्र को दी हाथ-पैर तोड़ने की धमकी

पूर्व सासंद ने कहा कि, तभी मेरे बगल में एक अशोक तिवारी नाम का लड़का था जो अब इस दुनिया में नहीं है. उससे हमने कहा तिवारी (अशोक तिवारी) मैं 2 साल से लगातार फेल हो रहा हूं, हमारे साथ वाले पास करके 11 में पहुंच गए मैं आठ में ही रुका हूं. इस पर तिवारी ने कहा मैं नहीं लिखूंगा, तब मैंने कहा जब गेट के बाहर निकलोगे तो हाथ पैर तोड़ दूंगा.

पढ़ने में नहीं खेलने कूदने में था होशियार

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, किसी तरह से बातचीत हुई और लिखा गया, उसमें हमारा पुलिस वालों ने भी सहयोग किया. एक दरोगा थे यादव जी उनका नाम मैं बोल रहा हूं. पढ़ने में अच्छा नहीं था लेकिन खेलने-कूदने में होशियार था. मैंने कहा भैया ऐसा है कि आप पेंसिल से लिखिए हम कलम से स्याही खुद चढ़ाएंगे नहीं हैंडराइटिंग की शिकायत हो जाएगी. खैर हमने लिखा हमने स्याही चढ़ाया और पास हो गए.

'जनता ने समोसा-चटनी की चर्चा के लिए नहीं भेजा है', रवि किशन की मांग पर बोले ओम प्रकाश राजभर