Mayawati Attacks on Yogi Government: बसपा (BSP) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने खराब सड़कों की हालत पर सरकार को घेरा है. मायावती ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सड़कों की खराब हालत और गड्ढों पर सरकार को आड़े हाथ लिया है. मायावती ने बुधवार को कहा कि यूपी की सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क.


मायावती ने लगातार दो ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा, मायावती ने कहा, "यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां की सड़कों की भी दुर्दशा व ख़स्ताहाली से आम जनजीवन काफी बेहाल है. गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की ख़बरों से अख़बार भरे पड़े हैं, यह अति-दुःखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है.’’






मायावती ने आगे कहा, ‘‘सड़कें लोगों की बुनियादी ज़रूरत व विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन उप्र के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क. सरकार ध्यान दे.’’



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: Rakesh Tikait ने Owaisi को बताया BJP का 'चचा जान', कहा- वो गाली भी देंगे तो केस नहीं होगा


Exclusive: प्रयागराज में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली कार, जारी रह सकता है ATS का ऑपरेशन