नेपाल सीमा पर देर रात जंगल में गश्त कर रहे वन कर्मियों पर वन तस्करों ने हमला बोल दिया. वन तस्करों की फायरिंग से एक वन कर्मी विवेक कुमार घायल हो गया. वहीं वन कर्मियों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लकड़ी तस्कर दो साइकिल दो साल की लकड़ी के लट्ठे और एक मोबाइल छोड़कर नेपाल भाग गए. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ झनकईया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


वनकर्मियों द्वारा लगातार की जा रही है गश्त


गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में नेपाल से लगी सीमा पर अवैध लकड़ी तस्करी व पोचिंग को रोकने के लिए वन कर्मियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. मंगलवार रात को भी खटीमा वन रेंज के वन कर्मी नेपाल सीमा के पास नखाताल वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उन्हें सामने से कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए. वन कर्मियों ने उन्हें आवाज दी तो उन लोगों ने वन कर्मियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.


वनकर्मियों की फायरिंग से भाग खड़े हुए वन तस्कर


लकड़ी तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में वन कर्मी विवेक कुमार घायल हो गया. जिसके बाद वन कर्मियों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. वन कर्मियों के फायरिंग करने पर अज्ञात लकड़ी तस्कर नेपाल भाग गए. वहीं वन विभाग की गश्ती टीम ने मौके से 2 साइकिलें, उन पर रखे दो साल की लकड़ी के लट्ठे और एक मोबाइल बरामद किया है, जिसमें मिली सिम नेपाल की बताई जा रही है. इसके बाद वन कर्मियों ने फौरन खटीमा वन रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी और घायल वन कर्मी विवेक कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.


अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


खटीमा वन रेंजर रामधन मंडल ने बताया कि रात को नेपाल सीमा के पास गश्त के दौरान वन कर्मियों का लकड़ी तस्करों से आमना-सामना हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में वन कर्मी विवेक कुमार के गले पर गोली छू गई थी इस कारण वह घायल हो गए, उनका इलाज कराया जा रहा है. साथ ही अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ झनकईया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.


ये भी पढ़ें


प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर एक्शन में सीएम योगी, जमाखोरी पर सख्ती और भंडारण सीमा तय करने के दिए निर्देश


बिहार के CM नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने पर बोले तेजस्वी- लोकतंत्र में यह तरीका सही नहीं