बागेश्वर. समूचे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण लोग परेशान हैं. हालांकि जाड़े के मौसम में भी बागेश्वर जिले में जंगल सुलग रहे हैं. गरुड़ तहसील के जंगलों में आग से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. अराजक तत्व लगातार जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से वनों की आग पर काबू पाने और वन संपदा बचाने की मांग की है.
लोगों की घरों तक पहुंच रही आग बैजनाथ रेंज के अकुड़ाई पडियार खेत के जगलों में आग लगी है. दिसंबर के महीने में जहां कत्यूर घाटी में पाले ने सफेद चादर ओढ़ी हुई है, वहीं जंगलों की आग कम नहीं हो रही है. अराजक तत्व लगातार जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार जंगलों की आग लोगों के घरों तक भी पहुंच रही है.
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठंड के मौसम में फायर सीजन जैसी आग लगी है. आग से जंगलों के साथ ही जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, बैजनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के कहना है कि अभी आग लगने की सूचना मिली है. टीम को मौके पर भेज आग बुझाने के प्रयास किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: