एबीपी गंगा, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी फिल्म में अपने किरदार को जीने के लिए उसमें इस कदर डूब जाते हैं कि कई बार उससे बाहर आना उनके लिए भी मुश्किल हो जाता है। ‘पद्मावत’ फिल्म के अलाउद्दीन खिलजी को इससे जोड़कर देखा जा सकता है। कथित तौर पर खिलजी के रोल से बाहर आने के लिए उन्हें साइकेट्रिस्ट की मदद लेनी पड़ी थी। अब रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 में नजर आएंगे।
रणवीर सिंह कपिल देव से मुलाकात के लिए शुक्रवार सुबह मुंबई से दिल्ली पहुंचे। यहां रणवीर कपिल देव की आदतों, उनके रहन-सहन की बारीकियां सीखेंगे। रणवीर सिंह सीखेंगे कि कपिल देव किस तरह से बात करते हैं, किस तरह से चलते हैं, उनके खाने-पीने का तरीका क्या है। कपिल देव की आदतों व व्यवहार को सीख रणवीर 83 फिल्म में अपने किरदार में पूर्व क्रिकेटर की जिंदगी को जीना चाहते हैं।
बताते चलें कि 83 फिल्म में कपिल देव और 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, एमी विर्क, साउथ फिल्मों के एक्टर जीवा, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, जतिन सरना, ताहिर भसीन और साहिल खट्टर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। कबीर खान फिल्म के डायरेक्टर हैं। गौरतलब है कि रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण 83 फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक भी दीपिका के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।