Varanasi News: मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में अनेक यात्री बस ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान बहुत से ऐसे श्रद्धालु है, जो वाराणसी होते हुए भी प्रयागराज से आवागमन कर रहे हैं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश, सहित अलग-अलग राज्यों से वाराणसी आने वाले विमान शत प्रतिशत क्षमता के साथ ही पहुंच रहे हैं.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के लिए हफ्तों पहले से ही अलग-अलग शहरों से हवाई जहाज की टिकट बुक कर ली जाती है. आमतौर पर वाराणसी पहुंचने वाले विमान में कुछ सीट खाली भी होती हैं, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ के दौरान इन दिनों शत प्रतिशत क्षमता के साथ देश के बड़े शहरों से विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं.
वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जाम से बचे यात्रीमौनी अमावस्या के दौरान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने वाले विमान में एक भी सीट खाली नहीं रहती. निश्चित ही वाराणसी पहुंचने वाले विमान में वह श्रद्धालु भी होते हैं जो प्रयागराज से वाराणसी के लिए आवागमन करते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन से चार दिनों में वाराणसी के शहरी क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.
कुछ यात्री ऐसे भी रहे जो विमान में बैठने के लिए एयरपोर्ट के निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके, जिनकी वजह से उनके फ्लाइट छूट गए. ऐसे में इन दिनों खासतौर पर इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पर्याप्त समय लेकर ही घर से यात्री निकले. फिलहाल मौनी अमावस्या के बाद वाराणसी में और भीड़ बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ पर मायावती बोलीं- यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय