Mihir Bhoj Statue in Greater Noida: दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में 22 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सम्राट वीर मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था. अनावरण के दौरान लगाए गए सिलापट पर आज कुछ अराजक तत्वों ने कालिख पोत दी. इस घटना को लेकर गुर्जर विद्या सभा ने विरोध जताते हुए कहा कि, यह घटनाक्रम बेहद निंदनीय है और जिन लोगों ने ऐसा किया है उनके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे.


सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश 


गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधाचरण भाटी ने कहा कि, ये घटना बेहद निंदनीय और जिन लोगों ने भी इस कृत्य को किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है और यही वजह है कि इस घटना के बाद गुर्जर समाज में रोष है और वह इस घटना की निंदा कर रहे हैं.


कॉलेज परिसर में तनाव 


इस घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है, साथ ही गुर्जर समाज उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहा है, जिन्होंने इस तरह का कृत्य किया है.


आपको बता दें कि, आज शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द अंकित कर दिया गया था, जिसको लेकर गुर्जर समाज बेहद खुशी और उत्साह था, लेकिन शायद यही बात उन अराजक तत्वों को रास नहीं आई जिसकी वजह से उन्होंने शिलापट्ट पर कालिख पोत दी.



ये भी पढ़ें.


Meerut: पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान तो कमिश्नरी पर आत्मदाह करने पहुंचा परिवार, जमकर हंगामा