Road Accident at Yamuna Expressway in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में यमुना एक्सप्रेसवे ()Yamuna Expressway पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज स्पीड रोडवेज की एक बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा नौहझील थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 71 पर हुआ है. इस हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई. हादसे के फौरन बाद पुलिस को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया.


नींद की झपकी बनी हादसे की वजह!
फिलहाल हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर दूसरी साइड पहुंच गई. बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. मृतकों में बस चालक और कार में सवार लोग बताए जा रहे हैं. 


पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें:


Farm Laws: सरकारों की तरह 5 साल तक चल सकता है आंदोलन, स्टैंड बाय पर हैं किसान- राकेश टिकैत


राजभर का बड़ा ऐलान, बोले- विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी का समर्थन करेगा सपा-सुभासपा गठबंधन