अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के बरोठा गांव में मंगलवार को बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में पहले तो दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से वार करने लगे, फिर इसके बाद जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बताया जा रहा है कि विवाद बाइक और एक शख्स की टक्कर के साथ शुरू हुआ. बरोठा गांव में मंगलवार सुबह बाइक पर दो लोग सिलेंडर रख कर ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक से एक अन्य शख्स टकरा गया. इस टक्कर के बाद बाइक सवार और शख्स के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक लाठी-डंडे लेकर आ गए और झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही 6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है.
तब्लीगी जमात केस: 83 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल किए 20 चार्जशीट
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अरविंद ने बताया बरोठा गांव से सूचना आई थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. सूचना मिलके बाद तत्काल इंस्पेक्टर और सीओ पहुंच गए थे. मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.