आजमगढ़. आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर चौराहे के समीप पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फ़ायर करते हुए भाग रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. इनमें से दो बदमाशों पर 25 हजार का इनामी घोषित है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल व तीन तमंचे समेत कई कारतूस व चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

मुखबिर की सूचना के बाद पकड़े गये

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जीयनपुर के रजादेपुर के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसकी सूचना जीयनपुर पुलिस को भी दी गई. पुलिस टीमों की घेराबंदी देख बदमाश फायर कर अजमतगढ़ की तरफ भागने का प्रयास किया. इस दौरान जीयनपुर क्षेत्र का ही निवासी सलीम, बिलरियागंज क्षेत्र का निवासी अबू तल्हा पकड़े गए.

हत्या जैसे मामलों मे वांछित हैं

यह दोनों इनामी हैं. इनके अलावा गोरखपुर जनपद निवासी अभिषेक राय, आजमगढ़ के महाराजगंज क्षेत्र का निवासी विवेक सिंह और आजमगढ़ शहर का निवासी अफजाल अहमद भी गिरफ्तार किए गए. पुलिस की छानबीन में पता चला कि सलीम व तल्हा पहले भी हत्या जैसे मुकदमे में वांछित रहे हैं और क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें.

हाथरस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से की मांग, कहा-सस्पेंड अफसरों पर दर्ज हो FIR