Firozabad News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. कई जगहों पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना हो रही है. पैतृक गांव इटोली में भी परिजन पूजा पाठ कर ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. नेताजी मुलायम यादव का गांव इटोली से गहरा संबंध रहा है. उन्होंने इटोली में रहकर पढ़ाई की. गांव के युवकों संग मुलायम पशु चराने भी जाते थे. गांव में रहकर उन्होंने कुश्ती भी लड़ी. रिश्ते में लगने वाली भाभी सरोजा ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को चना का साग और मक्के की रोटी पसंद है.

इस गांव से मुलायम सिंह का है गहरा संबंध

मुलायम सिंह का पूरा परिवार इटावा के सैफई से पहले फिरोजाबाद के गांव इटोली में रहता था. नेताजी मुलायम सिंह के बाबा मेवाराम सैफई जाकर रहने लगे. फिर वहीं मुलायम सिंह यादव के बाकी चाचा और पिताजी सुघर सिंह का जन्म हुआ. मुलायम सिंह यादव का जन्म सैफई में हुआ, लेकिन उनका सैफई में बहुत कम मन लगता था. इसलिए पैतृक गांव इटोली में आकर काफी दिन बिताते थे. बीच-बीच सैफई भी जाया करते थे. उन्होंने इटोली गांव में रहकर आदर्श कृष्ण कॉलेज से पढ़ाई की.

Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव से अस्पताल में मिलने पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी भी मौजूद

पढ़ाई की, पशु चराया और कुश्ती भी लड़ी

मित्रों संग इटोली गांव से पैदल शिकोहाबाद में आदर्श कृष्ण कॉलेज पढ़ाई करने जाते थे. पढ़ाई के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव गांव में रहकर युवकों के साथ पशु चराने भी जाते थे. इटोली गांव मुलायम सिंह आखिरी बार 2014 में चचेरे भाई से मिलने आए थे. उस वक्त गिरवर सिंह की तबीयत खराब थी. उसके बाद उनके भतीजे उदयराज से फोन पर बात भाई का हाल-चाल पूछ लिया करते थे. लेकिन अब मुलायम सिंह यादव खुद बीमार हैं और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इसलिए उनके पैतृक गांव में परिवार के ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ठीक होकर पहुंचे. 

Lok Sabha Election: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर के साथ साझा किया मंच, 2024 से पहले क्या ये बड़ा संकेत है?