Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना टूंडला इलाके में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने के बाद युवक की हालत गंभीर है और उसे टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था. जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने युवक की हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया है. एक मामूली से विवाद में फायरिंग तक हो गई.

दरअसल टूंडला थाना क्षेत्र के सिरोलिया गांव में रास्ते से मोटरसाइकिल निकालने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने राहुल नाम के शख्स के ऊपर फायरिंग कर दी. सूत्रों के मुताबिक युवक को तीन गोली लगी है. घटना की सूचना के बाद थाना टूंडला पुलिस और क्षेत्राधिकार मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया ।

पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कहीथाना टूंडला पुलिस ने राहुल के पिता के द्वारा बताए गए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर ने बताया कि राहुल यादव और उसके चाचा के आपस में कोई विवाद चल रहा था. जिसको लेकर कहा सुनी हुई और उसके बाद उसके चाचा ने ही उसके ऊपर फायरिंग कर दी, परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

वही घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. इस दौरान परिजनों ने परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा, राहुल पर जानलेवा हमला करवाने के पीछे उसके चाचा का हाथ हो सकता है. 

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी हाजिर हों! बरेली कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस