Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मोबाइल चोरों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां कॉलेज के परिसर में जो शातिर चोरों ने इलाज के आई एक महिला का फ़ोन चुरा लिया. ये घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब महिला अस्पताल में सो रही थी तभी आरोपियों ने उसका फोन उठा लिया. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में थाना उत्तर में तहरीर दर्ज कराई गई है. 

फिरोजाबाद के स्वशासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के 100 शैया अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है. 15 अप्रैल की रात करीब 1 बजे अस्पताल के ओटी कॉम्प्लेक्स में पूजा नाम की महिला सो रही थी. तभी दो चोर महिला के पास दबे पांव आए और चुपके से उसके बेड के पास जाकर उसका फ़ोन उठा लिया. गहरी नींद में होने की वजह से महिला को इसका पता तक नहीं चल पाया. फ़ोन उठाने के बाद दोनों चोर वहां से फरार हो गए. 

सुबह जब महिला ने अपना फोन ढूंढने की कोशिश की तो महिला को फ़ोन नहीं मिला. जिसके बाद महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की. जब वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली गई तो पूरा मामला खुल गया. वीडियो में दो चोरों को महिला का फ़ोन ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है. आरोपियों ने फोन उठाया और मौके से फरार हो गए. 

सीसीटीवी में दिखे दो चोरइस मामले में स्वशासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश गोयल ने बताया कि पूजा नाम की महिला मरीज सौ शैय्या स्थित ओटी कॉम्प्लेक्स में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती है. 15-16 अप्रैल की मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे दो चोरों द्वारा उसके मोबाइल की चोरी का मामला सामने आया.  इस मामले में पूजा के पति विजय सिंह द्वारा कॉलेज प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए कहा गया था. 

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो चोर फ़ोन ले जाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के आधार पर थाना उत्तर में शिकायत दर्ज कराई गई है. थाना उत्तर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चोरी की घटना का मामला सामने आया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है जल्दी चोरों को पड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा. 

इनपुट- फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता