Firozabad News: फिरोजाबाद की शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय इन दिनों चर्चा में है. इस विश्वविद्यालय ने हजारों छात्रों को फर्जी डिग्री बांटने के मामले में राजस्थान पुलिस की एटीएस ने जेएस विश्वविद्यालय के कुलपति सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदलाल मिश्रा और एक दलाल अजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है.शिकोहाबाद के एक कॉलेज में b.ed विभाग में लेक्चरर के पद पर तैनाद सुकेश यादव शुरू से ही शातिर रहे हैं.

सुकेश ने लेक्चर रहते हुए भदावर डिग्री कॉलेज के मैनेजमेंट को अपनी मंशा के मुताबिक तैयार करने के बाद बाह के भदावर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बन गए. बाह डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के पद पर पहुंचे सुकेश ने मैनेजमेंट को अपने साथ मिलकर कॉलेज की सैकड़ों बीघा जमीन को हथिया लिया. इस दौरान सुकेश ने बड़े आर्थिक घोटाले भी किए, जिसकी जांच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पास भी पहुंची. 

गीता यादव से की शादीपहले से शादीशुदा सुकेश ने भदावर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य रहते हुए गीता यादव से भी शादी की. गीता यादव शिकोहाबाद के एके कॉलेज में लेक्चरर के पद पर तैनात हैं. गीता यादव के साथ मिलकर सुकेश ने शिक्षा के क्षेत्र में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करना शुरू कर दी. बड़े आर्थिक घोटाले करने के बाद सुकेश ने 2004 में शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर संत जानू बाबा चौकी के पास पहले एक महाविद्यालय की स्थापना की.

इस महाविद्यालय के बाद एक टेक्निकल एजुकेशन का महाविद्यालय खड़ा कर दिया. सुकेश यादव का शिक्षा जगत में ऐसा सिक्का चला कि सुकेश यादव ने देखते ही देखते टेक्निकल एजुकेशन के बाद कई कोर्सेज अपने कॉलेज में संचालित किये और इस कॉलेज को महाविद्यालय के रूप में खड़ा कर दिया. 

ऐसे हुए खुलासेसुकेश यादव की रफ्तार यही नहीं थमी, सुकेश यादव ने पहले शिकोहाबाद में जीएस विश्वविद्यालय की स्थापना की और इसके बाद शिकोहाबाद में दिल्ली पब्लिक स्कूल की फ्रेंचाइजी भी खड़ी कर दी. सुकेश यादव शिक्षा के क्षेत्र में इतना आगे चला गया कि उसने आगरा में अग्रवन विश्वविद्यालय, नोएडा में जेएस यूनिवर्सिटी का एक कैंपस और एटा में दिल्ली पब्लिक स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर 20 साल में शिक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की.

सुकेश यादव का शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा करने के लिए उसने शिक्षा के क्षेत्र में दलाली प्रथा को भी खूब बढ़ावा दिया. इसका खुलासा राजस्थान पुलिस ने किया है. राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने जेएस यूनिवर्सिटी के कैंपस से ही अजय भारद्वाज नाम के दलाल को गिरफ्तार किया था, जिसने कई बड़े खुलासे किए हैं.

Uttarakhand News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे गांव में बाघ का आतंक, महिला पर हमला कर मौत के घाट उतारा

अभी कई खुलासे बाकीसूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुकेश यादव ने राजस्थान के सीकर में भी जेएस यूनिवर्सिटी का एक कैंपस खड़ा कर दिया है और जल्द ही यह कैंपस शुरू होने वाला था. दलालों के माध्यम से सुकेश के सभी विश्वविद्यालय में देशभर के तमाम राज्यों से छात्र-छात्राएं डिग्री लेने आते थे. बीपीएड के साथ-साथ कई प्रोफेशनल कोर्सेज इन विश्वविद्यालय में संचालित हैं.

राजस्थान एटीएस और एसओजी के एडीजीपी विजय कुमार सिंह के मुताबिक राजस्थान शिक्षा बोर्ड में भर्ती के दौरान फर्जी डिग्री लेकर शिकायतें आई थी. इसके आधार पर यूपी के फिरोजाबाद स्थिति जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को कैंपस से ही गिरफ्तार किया गया था. जबकि इसके कुलपति सुकेश यादव विदेश भागने की फिराक में थे. उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामला बड़ा है, अभी कई खुलासे होने बाकी हैं.

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के क्षेत्राधिकार प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर से एटीएस की टीम आई थी. एटीएस की आमद के बाद शिकोहाबाद थाने से भी पुलिस भेजी गई थी. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नंदलाल मिश्रा को गिरफ्तार किया था.(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)