उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शिकोहाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. देर रात शिकोहाबाद के स्टेशन रोड पर सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लालटेन और मोमबत्ती जलाकर सड़क पर धरना दिया और उत्तर प्रदेश सरकार तथा बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सपा विधायक मुकेश वर्मा ने माधोगंज फीडर की दयनीय स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. बोले कि कभी एक घंटे बिजली आती है, तो एक घंटे कटौती होती है कई बार तो पांच मिनट बिजली आती है और फिर गायब हो जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी और उमस में जनता त्रस्त है, लेकिन न तो सरकार और न ही बिजली विभाग इसकी चिंता कर रहा है.
डॉ. मुकेश वर्मा ने आगे कहा कि बिजली विभाग नाकारा है, न तो किसानों को बिजली मिल रही है और न ही आम जनता को. अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं. अगर सरकार बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती, तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
सड़क पर लालटेन जलाकर प्रदर्शन
विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ लालटेन और मोमबत्ती जलाकर सड़क पर धरना दिया, जिससे आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला और बिजली विभाग की कार्यशैली को निशाने पर लिया.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पहले भी कर चुके हैं अनोखा प्रदर्शन
यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. मुकेश वर्मा ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया है. इससे पहले उन्होंने जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका के खिलाफ गंदे पानी में पालथी मारकर धरना दिया था, उनकी यह शैली जनता और मीडिया का ध्यान खींचने में सफल रही है.
मुकेश वर्मा का राजनीतिक सफर
डॉ. मुकेश वर्मा 2017 से 2022 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर शिकोहाबाद से विधायक रहे. हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले टिकट कटने की चर्चाओं के बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली और सपा के टिकट पर दोबारा विधायक चुने गए.