Firozabad News: पहलगाम में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में फिरोजाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. यहां लोगों ने सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए और झंडे को सड़क पर चलने वाले वाहनों और लोगों के पैरों तले रौंदा जा रहा है. शहरभर में पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं.
शहर के कई मार्गों पर पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लगे दिखाई दिए. शहर में कोटला रोड स्थित अग्रसेन चौक शिवाजी रोड पुराना डाकखाना चौराहे के साथ ही जलेसर रोड पर युवाओं ने पाकिस्तानी फ्लैग के पोस्टर चिपका कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया है. सड़कों पर पाकिस्तानी झंडा देखकर इंटेलिजेंस की टीमें भी सक्रिय हो गई है. शहर के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान के विरोध में पोस्टर लगे हुए हैं.
सड़कों पर लगे पाकिस्तान विरोधी पोस्टरजब सड़कों पर पाकिस्तान के विरोध में पोस्टर लगाने की जानकारी दी गई तो लोगों ने बताया कि स्थानीय दुकानदार पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश को सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे को कुचलकर व्यक्त कर रहे हैं. यह पोस्टर दुकानदारों द्वारा ही लगवाए गए हैं. दुकानदारों ने इस दौरान कहा कि, पाकिस्तान इस तरह की कायरना हरकतें करते आया है. इस बार भारत सरकार को आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वाले देशों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
पहलगाम में पर्यटकों पर हमले को लेकर लोग आक्रोशित हैं उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद को पूरी तरह कुचलना का काम किया जाए. जिससे पहलगाम जैसी घटना दोबारा ना हो सके. आम जनमानस इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. 26 लोगों की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी के विधायकों और सांसदों के लिए सीएम योगी ने लिया ऐतिहासिक फैसला, अब कोई भी विभाग...