UP News: उत्तर प्रदेश शासन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन जमीनी तौर पर शासन की मंशा के विपरीत स्वास्थ्य कर्मी संसाधन होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं को बदतर बनाने में जुटे हुए हैं. फिरोजाबाद जिला अस्पताल के वायरल होते वीडियो को जिला अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही, कामचोरी और दबंगई की तस्वीर उजागर कर रही है.
बुखार से पीड़ित बच्ची की मां बच्ची को गोद में लेकर चिकित्सकों के इंतजार में बैठी है और अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ बातों में मशगूल दिखाई दे रहा है. बच्ची की हालत बिगड़ती देख वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अस्पताल की हकीकत को उजागर करने के लिए जब वीडियो बनाना शुरू किया तो बातों में व्यस्त दिख रही स्टाफ नर्स वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर ही हावी होने लगी और उसका उल्टा वीडियो बनाने लगी.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियोलेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स ने वहां मौजूद अन्य तीमारदारों से स्टाफ नर्सों की लापरवाही और 1 घंटे से बीमार बच्ची को अनदेखा करने की पुष्टि भी कर दी. हालांकि यह वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी है लेकिन यह वीडियो अधिवक्ता दीपक बाबू ने अपने एक हैंडल पर 2 अप्रैल 2025 को रात 10:44 पर पोस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश शासन और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को टैग किया है.
उन्होंने फिरोजाबाद जिला अस्पताल की बदहाली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का एक और वीडियो गुरुवार देर रात का सामने आया है यहां पर एक गंभीर हालत में ले गए. मरीज को ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करने के लिए परिजन भटक रहे हैं. लेकिन मरीज के तीमारदारों की सुनने वाला कोई नहीं है.
26 साल पुराने मिलावटी दूध के मामले में कोर्ट ने दूधवाले को दी 3 साल की सजा, जानें पूरा मामला
अटेंड को दे डाली नसीहतमरीज के तीमारदार के मुताबिक मरीज को वेंटिलेटर की आवश्यकता है लेकिन ट्रॉमा सेंटर के कर्मचारियों ने मरीज को अटेंडेंट करने की बजाय तीमारदारों को मरीज को आगरा ले जाने की नसीहत दे डाली. तीमारदार के मुताबिक पिछले 1 घंटे से वह लगातार डॉक्टर से मरीज को देखने और उसे भर्ती करने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.
उनका दावा है कि मरीज 1 घंटे से एंबुलेंस के भीतर तड़प रहा है. जब इस मामले में स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. (फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)