Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे देर रात चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक वैगनआर कार से 5,81,600 रुपये बरामद किया है. रुपयों का मालिक यह जवाब नहीं दे पाया कि ये पैसा किसका है और कहां जा रहा है. पुलिस ने रुपयों को सीज कर दिया है.

रोकने पर चालक घबरा गयाविधानसभा चुनाव को लेकर थाना उत्तर क्षेत्र में थाना इंचार्ज संजीव कुमार दुबे पुलिस बल के साथ कल रात को चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां से निकल रही एक वैगनआर कार जिसपर आगरा का नंबर था को रोका गया तो उसका चालक घबरा गया.  पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो कार के अंदर से 5,81,600 रुपए मिले. जब कार मालिक से पूछताछ की गई कि यह रुपए किसके हैं तो वह सही तरह जवाब नहीं दे पाया. थाना उत्तर पुलिस ने एसपी सिटी को इस बारे में बताया तो उन्होंने रुपए सीज करने के आदेश दिए.

जिला स्तर कमेटी निर्णय लेगी-एसपीफिरोजाबाद के एसपी सिटी मुकेश मिश्र ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार से 5,81,600 रुपए मिले हैं. कार मालिक से संतोषजनक जवाब न मिलने से रुपए को सीज कराकर ट्रेजरी में जमा कराया गया है. जनपद स्तर की कमेटी इसपर निर्णय लेगी. बता दें कि पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलकार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:

RPN Singh के इस्तीफे पर बोले अजय लल्लू- CBI-ED के डर से भागे, मेरे जेल जाने पर...

City Buses in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 5 रूटों पर चलाई जा रही हैं सिटी बसें, जानिए- रूट्स नंबर और टाइम टेबल