Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के गांव ककरूऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर आकाश यादव (Akash Yadav) नाम के युवक को जुआ न खेलने पर गोली मार दी गई. यह घटना उस दौरान हुई जब आकाश यादव अपने घर नगला भाऊ जा रहा था, उसका आरोप है कि पप्पू कश्यप नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया और उसको गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला?

आकाश यादव का आरोप है कि पप्पू कश्यप ने उसे दो दिन पहले धमकी दी थी कि उसके ठिकाने पर आकर जुआ खेले. आकाश यादव ने यह जब मना किया तो वो मारने की धमकी देकर चला गया. जिसके बाद सोमवार को उसे घेरकर गोली मार दी. गोली आकाश यादव के पेट में लगी है और अंदर फंसी हुई है, जिसकी हालत गंभीर है.

UP: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बोले- यूपी में चल रही है दंगा भड़काने की साजिश, Asaduddin Owaisi को लेकर कही ये बात

घायल युवक आकाश यादव ने बताया कि मैं अपने घर के लिए वहां से निकल रहा था तभी मुझे रास्ते में वहां घेर लिया गया. पप्पू कश्यप और उसके साथ ही थे मुझ पर फायर किया. मैं वहां से भगा तो वह मेरे पीछे पीछे आ गए,और फिर मुझे घेर कर मेरे गोली मार दी. मैं वहां जुआ खेलने जाता था और 2 दिन नहीं गया था. फिर नहीं गया तो वह बोले जुआ खेलने आया कर,  मैं नहीं गया तो गोली मार दी.

युवक की हालत गंभीर

सीओ सिटी फिरोजाबाद अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना थाना उत्तर क्षेत्र की है, एक युवक है जो घायल है, घायल के परिजनों द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है. उसे देखा गया तो उसके पेट में गोली लगी है. इसमें जांच की जा रही है कि किस वजह से गोली मारी है, जिसने गोली मारी है उसकी तलाश की जा रही है.

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला