Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में कथा वाचक से मारपीट और अमर्यादाति व्यवहार किये जाने के मामले में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. अब समाजवादी पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान सामने आया है. इटावा की घटना पर रामजीलाल सुमन ने कहा, "यह दो समाज और जातियों का टकराव नहीं दो विचारधाराओं टकराव का है. राज्यसभा सांसद ने कहा, "जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, वही पंडित है, वह दलित भी हो सकता है, पिछड़ा भी हो सकता है. कथा पढ़ने का अधिकार सबको है.
सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, दलित और पिछड़ों का सम्मान किया जाएगा और जो इसका विरोध करते हैं उनकी मुखालफत की जाएगी. सपा नेता कहा कि हम उस प्रवृत्ति की आलोचना करते हैं जो दलितों और पीड़ितों शोषितों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं. जो जाति के नाम पर गुनाह करेगा, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
बीजेपी को खत्म करने के लिए सपा बना रही रणनीतिराज्यसभा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी या नहीं, यह संसदीय बोर्ड तय करेगा. भाजपा को देश से कैसे खत्म करना है इसको लेकर समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है. आजम खान की पत्नी के बयान पर रामजीलाल सुमन ने कहा कि आजम खान के बेटे के बयान पर गौर करिए उन्होंने क्या कहा है. आजम खान के बेटे ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने हमारी जितनी मदद की है उतनी किसी ने नहीं की है.
चंद्रशेखर आजाद को नजर बंद किये जाने को बताया गलत प्रयागराज में नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण को नजर बंद किए जाने पर बोले रामजीलाल सुमन यह दूसरी पार्टी का मसाला लेकिन कोई अगर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है किसी पीड़ित से कोई मिलने आता है तो इस तरह का कार्य नहीं होना चाहिए.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'झगड़ा, लाश और गायब पत्नी' वाराणसी के नेपाली बाग से सनसनीखेज मामला