Firozabad News: फिरोजाबाद में 10 जून को नमाज के बाद चेहरा ढक कर प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले 24 युवकों की पहचान के लिए पुलिस ने 8 से 10 जगह पोस्टर चस्पा किए जिसमें इन युवकों की पहचान करने वाले को इनाम दिया जाएगा. अभी तक पुलिस ने 16 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 10 जून को काफी तादाद में मुस्लिम लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी की जिसमें कई युवक चेहरा ढके हुए थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे उन्हीं में से 24 लोगों की पहचान करने के लिये पुलिस ने उनके बड़े-बड़े पोस्टर बनवा कर नालबंद चौराहा, नालबंद पुलिस चौकी और अन्य 8 से 10 जगहों पर पोस्टर चस्पा करा दिए हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि जो भी इनकी पहचान करके बताएगा उनको इनाम दिया जाएगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

इस बारे में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि 10 जून को जिस तरह एक गली के अंदर चेहरा छुपा के प्रदर्शन ओर विरोध किया जा रहा था उन लोगों के मन में क्या मंशा थी इसलिए उनके पोस्टर चस्पा किए गए हैं और उनकी एलबम भी बनवाई गई है और धर्मगुरुओं और मौलानाओं से उनकी पहचान कराने की भी बात कही गई है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है.

एसएसपी ने बताया कि ये  फिरोजाबाद शहर है जो कि बड़ा सेंसिटिव है. जुमे की नमाज के बाद जो गली में लोगों ने चेहरे ढककर विरोध प्रदर्शन किया था,  नारेबाजी की थी. जिनकी पहचान कराने के लिए उनकी एलबम बनाई जा रही है और उलेमाओं को भी बताया जा रहा है कि इनकी पहचान कराई जाए. अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और यहां पर भी पूरी तैयारी कर ली गई है कि आगे कोई ऐसी घटना ना हो.

ये भी पढ़ें:-

Udham Singh Nagar News: अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर SDM ने मारा छापा, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला