Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में 3 दिन हुई तेज बारिश से बाजरा और गाजर की खेती को काफी नुकसान हुआ है. बाजरा के खेत में पानी भरने के बाद सारी फसलें खराब हो गई, जिसके बाद किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. सब को अन्न खिलाने वाला अन्नदाता आज माथे पर हाथ रखकर खेतों के बीच में इसलिए मायूस बैठा है कि उसके खुली पड़ी दौलत पर पानी फिर गया. इस बार की खेती से वह अपने घर का 6 महीने तक का खर्चा चला सकता था.

फिरोजाबाद में बारिश के बाद नष्ट हुई फसलेंफिरोजाबाद में लगातार 3 दिन हुई बारिश में किसानों की खेती पर पानी फेर दिया. फिरोजाबाद में बारिश ने भीषण हाहाकार मचा दिया. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो इस समय बाजरे की खेती सबसे ज्यादा हो रही थी. तेज बारिश और तेज हवाओं ने बाजरे की खेती को खत्म कर दिया. बाजरे के खेतों में इतना पानी भर गया कि पूरी खेती नष्ट हो गई. किसान पानी में घुसकर उस खेती को बचाने का प्रयास कर रहा है. इस बारिश में काफी तादाद में किसान की फसल नष्ट हो चुकी है. वहीं गाजर की पौध भी इस बारिश में काफी नष्ट हो गई. 

यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी

सबसे ज्यादा बाजरा की खेती को नुकसानइस बारिश से किसानों का कहना है कि अब तो सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है कि वह वह हमारी मदद करें. विनेश नाम के किसान ने बताया कि 3 दिन जो बारिश हुई उससे खेतों में पानी भर गया और फिर तेज हवा चली के सारे खेत की फसल पलट गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान बाजरा की खेती का हुआ है अभी तक कोई भी कृषि विभाग के अधिकारी देखने तक नहीं आया हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार किसानों को मुआवजा दे.

यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत