Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर के पास 15 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. शव का सिर धड़ से अलग था और सिर के बाल जले हुए थे. शव को एक चादर से ढका गया था, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज बन गया.

पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पड़ोस में रहने वाले मूक बधिर युवक राजकुमार उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान, पुलिस ने मूक बधिर एक्सपर्ट को बुलाया और उसने इशारों-इशारों में ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि घटना वाले दिन बघेल कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त सोनू के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान 500 रुपये सोनू ने राज कुमार की जेब  से निकाल लिए इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर राजकुमार ने सोनू की गला काटकर हत्या कर दी.

शव की पहचान छुपाने के लिए हत्यारे ने काटे थे सोनू के बालहत्या के बाद पहचान छिपाने के इरादे से आरोपी ने सोनू के सिर के बाल काटे और फिर जला दिए और शव को चादर से ढक दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिरोजाबाद का ये मामला बेहद ही चौकाने वाला है. इस खबर ने पुलिस वालो को भी सकते में डाल दिया है.

घटना वाले दिन जब सोनू नाम के युवक का पोस्टमार्टम हो गया तो परिवार वाले उसके शव को घर ले जाने की जगह घटनास्थल से कुछ दूरी पर बंबा बाईपास रोड को जाम कर हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए थे. बाद में काफी पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने जाम खोला था और तब उसका अंतिम संस्कार हो सका था.

500 रुपये के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दियावही इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सोनू और राजकुमार दोनों दोस्त थे. राजकुमार बोल नहीं पाता था घटना से पहले इन्होंने एक साथ शराब पी और सोनू ने राजकुमार की जेब से 500 रुपए निकाल लिए उसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और राजकुमार ने उसकी हत्या कर दी. वह इस घटना को खुलासा करने के लिए पुलिस को एक मूक बधिर एक्सपर्ट की भी सहायता लेनी पड़ी और उसने ही  इशारों इशारों में राजकुमार  की बात को समझा तब जाकर पूरी घटना का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- धर्मात्मा निषाद खुदकुशी पर गर्माई सियासत, कांग्रेस ने की संजय निषाद पर आरोपों की जांच की मांग