Firozabad Shama Parveen PM Housing Scheme: लखनऊ (Lucknow) में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Housing Scheme) के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं को घरों की चाबी दी थी. इसी तहत फिरोजाबाद (Firozabad) में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कई महिलाओं को उनके घरों की चाबी सौंपी गई, लेकिन, इसमें एक अहम बात ये देखी गई कि जब एक मुस्लिम महिला शमा परवीन (Shama Parveen) को उसके घर की चाबी सौंपी गई तो उस महिला की खुशी का ठिकाना नहीं था. क्योंकि, अब तक उसके छत नहीं थी लेकिन पीएम मोदी की वजह से उसे छत नसीब हुई है. छत मिली तो शमा परवीन भावुक हो गई. शमा अजमेरी गेट फिरोजाबाद की रहने वाली हैं. 


पीएम मोदी को दिया आशीर्वाद
छत मिले पर मुस्लिम महिला शमा परवीन भावुक हो गईं और बात करते-करते रोने लगीं. कहने लगीं कि मुझे घर मिला है, मैं बहुत खुश हूं और मैं प्रधानमंत्री जी को आशीर्वाद देती हूं कि वो 100 वर्ष जिएं. महिला ने एक गुजारिश करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बहुत अच्छा किया है. घर-घर अनाज पहुंचाया है, सब सामान मिला है. लेकिन जो सिलेंडर मिला है उसमें भरने वाली गैस की कीमत सस्ती कर दी जाए जिससे सिलेंडर भरवाने में आसानी हो. 


मिल गया आशियाना 
जिसके पास घर नहीं होता हो तो उसको ख्वाहिश रहती है कि उसका भी अपना घर हो और वो भी अपने घर में रहे. ऐसे तमाम परिवार हैं जो किराए के मकान में रह रहे हैं तो कुछ प्लॉटों में झोपड़पट्टी डालकर रहने को मजबूर हैं. लेकिन अब किराए पर रहने वाले और खाली प्लॉट में झोपड़पट्टी डालकर रहने वालों को आशियाना मिल गया है. इस आशियाने में वो अपने पूरे अधिकार से रह सकते हैं क्योंकि ये उनका अपना घर है और जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें:  


Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल, जानें- अब कैसा है इलाके का हाल


UP Election 2022: रथ पर सवार होकर यात्रा पर निकलेंगे अखिलेश यादव, चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत