Firozabad Fire: फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर के पीडब्लूआई कार्यालय के पास बने यार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी इस पर काबू पाना मुश्किल गया.
ख़बर के मुताबिक रविवार देर शाम को शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी सूखे पत्तों पर जा गिरी, जिसके बाद सूखे पत्तों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग से रेलवे यार्ड में रखें लकड़ी के स्लीपरों तक पहुंच गई और विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने यार्ड के 700 वर्ग फुट से ज्यादा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर लगी थी कि दूर-दूर तक धुएं के लपटें दिखाई दे रही थीं.
रेलवे के यार्ड में लगी भीषण आगसूचना मिलते ही टूंडला के साथ-साथ फिरोजाबाद फायर स्टेशन की दमकल भी मौके पर बुलाई गई. पांच दमकल लगातार आग बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन सूखी लकड़ियां और पेड़ों की वजह से आग फैलती है जा रही थी. कई बार तो पानी तक खत्म हो जा रहा था, जिसकी वजह से बार-बार दमकल की गाड़ियों को वापस पानी लेने के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ा. पानी की व्यवस्था करने में रेलवे के इंतजाम भी फेल नजर आए.
यार्ड में जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर आग को आगे फैलने से रोका गया. आग को बुझाने में दो दर्जन से ज्यादा दमकल कर्मी और 6 दमकल की गाड़ियां जुटी रहीं. ग़नीमत ये रही है कि इसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा. अग्निशमन विभाग के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र पांडे ने कहा कि फोर्स की कमी की वजह से के भी आग को कंट्रोल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यार्ड में बने ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन को रेलवे कर्मियों ने ऐहतियात बरतते हुए हटा दिया.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
मुरादाबाद में पुलिस और नमाजियों के बीच कहासुनी, SSP बोले- स्थिति नियंत्रण में