Firozabad News: फिरोजाबाद में गंगा दशहरा के पर्व पर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई. इनमें एक 8 वर्षीय बालक और एक 16 वर्षीय युवक शामिल है. दोनों ही हादसे नहाने के दौरान हुए, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. गौरतलब है कि गंगा दशहरा को लेकर प्रशासन द्वारा 10 स्थान को चिन्हित किया गया और सभी स्नान वाले स्थान पर तैनात किए गए थे .
यहां हुआ पहला हादसा पहला हादसा एका थाना क्षेत्र के गढ़िया खास गांव में हुआ, जहां 8 वर्षीय अभिषेक पुत्र वीरेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए. शोरगुल सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नहर में कूद कर दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन उसमें से एक अभिषेक को नहीं बचाया जा सका. अभिषेक का शव रसेनी गांव के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इंस्पेक्टर रमित कुमार के अनुसार, बालक की मौत नहर में डूबने से हुई है और मामले में पुलिस की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
दूसरी घटना पर एक नजरदूसरा हादसा लाइनपार थाना क्षेत्र के नयाबांस गांव के पास यमुना नदी में हुआ. बसई मोहम्मदपुर के नगला गोकुल गांव निवासी 16 वर्षीय रंजीत यादव गंगा दशहरा के मौके पर नदी में नहाने गया था.
नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वह लापता हो चुका था. सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई. काफी देर मशक्कत के बाद रंजीत यादव का शव बरामद किया गया.