Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की रंजिशन गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा के बेटे सूरज के मुताबिक उनके पिता सुबह 9:15 बजे घर से शेविंग करने के लिए घर से थोड़ी दूर पर स्थित सैलून पर गए थे. सैलून से बाहर निकलते वक्त दो लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पप्पू कुशवाहा के बेटे ने रिश्ते में चाचा के बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है. 

सूरज के मुताबिक सैलून के बराबर में स्थित टेंट हाउस में से दो लोग बाहर निकले और उन्होंने पहले गोली मारी और उसके बाद चाकू से गोद दिया. हत्या की सूचना मिलने के बाद टूंडला कोतवाली क्षेत्र का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. 

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस करेगी आरोपियों की पहचानमुहम्मदाबाद बाजार में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आसानी से हत्या करने वालों की पहचान कर सकेगी. फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा की गोली मारने की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के तहत की गई है. परिजनों ने हत्या करने वालों के नाम भी बताए हैं. 

परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मृतक के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के नमूने लिए गए हैं. हत्या आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिक नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा, 77 लोगों ने कराया है रजिस्ट्रेशन