यूपी के फिरोजाबाद से सड़क हादसे की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है, फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर दौड़ती हुई बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूद अपनी जान बचाई है. बताया गया है कि यह बस राजस्थान के अजमेर शरीफ से नेपाल जा रही थी.

Continues below advertisement

इस घटना को लेकर सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद क्षेत्र के माइल स्टोन संख्या 76 कठफोरी कट पर डबल डेकर बस में टायर फटने के बाद अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों कूद अपनी जान बचाई.

टायर फटने के बाद बस से उठने लगी चिंगारी

पुलिस के मुताबिक पहले बस का पीछे वाला टायर अचानक फट गया और दौड़ती हुई बस से चिंगारी उठने लगी है चिंगारी देखते ही देखते भड़क उठी और और बस के निचले हिस्से में जबरदस्त आग जलने लगी देखते ही देखते बस में चीख पुकार मच गई. ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया बस के खड़े होते ही बस में सवार यात्री खिड़कियों से बस के बाहर कूदने लगे. यात्रियों के निकलते ही बस आग का गोला बन गई.

Continues below advertisement

बच्चों सहित में बस में सवार थे 56 यात्री

बताया जा रहा है कि यह बस राजस्थान के अजमेर शरीफ से नेपाल को जा रही थी, बस में 12 बच्चों सहित कुल 56 यात्री सवार थे. हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी यात्रियों समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया है, बस के डिग्गी में रखा यात्रियों का सामान जल गया है, कुछ सामान बाहर निकल गया है.

फिरोजाबाद के अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर जनपद के शिकोहाबाद और सिरसागंज फायर स्टेशन की गाड़ियों के साथ-साथ मैनपुरी के करहल से भी फायर टेंडर्स को बुलाया गया, लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

यात्रियों को दूसरी बस से किया गया रवाना

सिरसागंज के क्षेत्राधिकार अन्वेष कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शिकोहाबाद डिपो के आम को सूचित कर बस का प्रबंध किया गया है. सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित रवाना कर दिया गया है.