Eid Namaz 2025 Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी ईद उल फितर की नमाज हर्षोउल्लास के साथ संपन्न कराई गई. फिरोजाबाद जनपद में ईद के मौके पर 244 स्थानों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अता की गई. शहर के गांधी पार्क स्थित ईदगाह पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचे और नमाज अता की. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर नमाज अता की. 

Continues below advertisement

फिरोजाबाद जनपद में 244 स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज आता की गई एसपी सिटी सर्किल में 162 मस्जिदों और 12 ईदगाहों में और एसपी ग्रामीण सर्कल में 10 ईदगाह और 60 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन की और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गांधी पार्क स्थित ईदगाह के साथ-साथ शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना, सिरसागंज, फरिहा एका में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता करके एक दूसरे को गले लगाया. 

फिरोजाबाद में 244 जगहों पर शांतिपूर्वक हुई नमाजनमाज के दौरान फिरोजाबाद के जिला अधिकारी रमेश रंजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित अपर जिला अधिकारी विशु राजा अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद समिति बड़ी तादाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहे.

Continues below advertisement

शिकोहाबाद स्थित जामा मस्जिद में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अता करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया शिकोहाबाद क्षेत्राधिकार प्रवीण कुमार तिवारी के साथ बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद रहा. नमाज के बाद बाहर आए नमाजियों ने कहा कि अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई है. देश में खुशहाली संपन्नता और भाईचारा बना रहे. देश में आपसी सद्भाव और गंगा जमुनी तहजीब और मोहब्बत कायम रहे.

हालांकि लखनऊ में ईद की नमाज को लेकर सपा अध्यक्ष और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए, सपा अध्यक्ष ईद के मौके पर लखनऊ की टीले वाली मस्जिद जाना चाहते थे, लेकिन इस दौरान जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई थी. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बुनियादी सवालों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के धार्मिक मुद्दे उठा रही है.  

फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी में गंगा घाट पर अब फ्री में नहीं कर पाएंगे कार्यक्रम! चुकानी होगी फीस, नगर निगम ने तय किए नियम