फिरोजाबाद के जिला अधिकारी रमेश रंजन ने जिले में आइजीआरएस शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण विस्तार न होने पर जनपद के 50 अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान यह पाया की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है.
आपको बता दें इन अधिकारियों का अगस्त माह का वेतन रोक दिया गया है. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद की सभी तहसील शिकोहाबाद सिरसागंज टूंडला जसराना फिरोजाबाद के उप जिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी के भी वेतन रोक दिए हैं.
आईजीआरएस में गिरी जिले की रैंक
डीएम रमेश रंजन ने आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान पाया कि निस्तारण गुणवत्ता काफी खराब होती जा रही है. पिछले वर्ष जिले की रैंक प्रदेश में 29 वें स्थान पर थी. वहीं इस बार 15 पायदान नीचे खिसक कर 44 स्थान पर पहुंच गई है.इसके पीछे बड़ा कारण अधिकारियों के द्वारा शिकायतों का संतोषपूर्ण ढंग से निस्तारण नहीं किया जाना रहा है.
अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश
जिलाधिकारी ने खराब फीडबैक पाए जाने के कारण जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर वर्मा,अधिशाषी अभियंता जलनिगम,अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यडी विभाग, एआरटीओ प्रवर्तन के साथ ही खाद्य निरीक्षक फिरोजाबाद,पीओ नेडा,खंड शिक्षादिकारी मदनपुर,नारखी, चकबंदी अधिकारी सिरसागंज,सब रजिस्टार सिरसागंज,वरिष्ठ बांट माप एवं विपणन अधिकारी,परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशाषी अभियंता विद्युत सिरसागंज,जिला उद्यान अधिकारी का अगस्त माह का वेतन रोकने के आदेश दिए है.
इसके साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास, जिला उपायुक्त मनरेगा, सब रजिस्टार फिरोजाबाद, डायट प्राचार्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण, बीडीओ फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मदनपुर, एका, अरांव, हाथवंत, सहायक विकास अधिकारी फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, नारखी, अरांव, मदनपुर, जसराना, एसडीएम फिरोजाबाद सतेंद्र सिंह, जसराना, शिकोहाबाद,तहसीलदार जसराना, फिरोजाबाद, सिरसागंज व टूंडला एवं सीडीपीओ एका,अरांव,टूंडला,नारखी शामिल है. एक साथ अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई किए जाने से अफसर भी हैरान रह गए हैं.