UP News: एक कोर्ट केस के सिलसिले में फिरोजाबाद (Firozabad) आए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने मैनपुरी में होने जा रहे चुनाव को लेकर दावा किया कि वहां कमल खिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं मैनपुरी (Mainpuri) के काम आएंगी. . एसपी सिंह बघेल को 22 साल पुराने एक मामले में स्थानीय अदालत ने दोषमुक्त करार दिया है. उनके खिलाफ टूंडला के तत्कालीन विधायक शिव सिंह चक ने फरवरी 2000 में एक केस दर्ज कराया था.


चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला पार्टी हाईकमान का - बघेल


मुलायम सिंह यादव के चुनाव लड़ने के दौरान बीजेपी के किसी बडे़ नेता ने कभी मैनपुरी में प्रचार नहीं किया, इस बार की क्या तैयारी है? इस पर एसपी बघेल ने कहा, 'ये पार्टी हाईकमान तय करेगी कि कौन प्रचार में आता है और कौन नहीं लेकिन जिसकी भी ड्यूटी लगती है वे आते हैं. मैनपुरी लोकसभा अजेय नहीं है क्योंकि पिछली लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जातीय राजनीति के सबसे मजबूत गठबंधन ने चुनाव लड़ा था फिर भी मुलायम सिंह यादव जी सिर्फ 94 हजार वोट से ही जीत पाए थे. अब सपा-बसपा गठबंधन नहीं है.'


गुप्तकाल में भी अपराध मुक्त नहीं था समाज - बघेल


वहीं केंद्रीय मंत्री ने यूपी में अपराध के मुद्दे पर कहा कि अपराध मुक्त समाज तो गुप्तकाल में भी नहीं था. सपा और बसपा के काल में जब तक बच्चा स्कूल से वापस नहीं आता था तो मां दरवाजे पर खड़ी होकर इंतजार करती थी कि कहीं उसका अपहरण तो नहीं हो गया. जहां तक धर्म परिवर्तन का सवाल है, कुछ लोग रणनीति के तहत किशोर लड़कियों को बहला फुसला कर शादी कर रहे हैं. अगर किसी को किसी से सच्चा प्यार हो जााए तो अलग बात होती है लेकिन धर्म छुपा कर पीछा करना, यह ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'नोटबंदी' के 6 साल पर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'खाली पेट विश्वगुरु बनने का दिखा रही सपना'