फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी को लेकर पार्षदों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वार्ड नंबर 6 की बीजेपी पार्षद ऊषा शंखवार ने विकास कार्य न होने के विरोध में अनोखा तरीका अपनाया. शनिवार को उन्होंने अपने वार्ड में कटोरा लेकर घर-घर जाकर भीख मांगी. इससे पहले वह अन्य पार्षदों के साथ लखनऊ में मुंडन कराने की चेतावनी दे चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से वापस लौटा दिया था.

हैरानी की बात यह है कि नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान उनका कटोरा चोरी हो गया. इसके बावजूद ऊषा शंखवार ने हार नहीं मानी और कहा कि अब वह झोली में भीख मांगकर अपने वार्ड का विकास कराएंगी.

पार्षदों का लगातार विरोध

फिरोजाबाद नगर निगम के कई वार्डों में नाली, खरंजा, और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान न होने से पार्षद नाराज हैं. ऊषा शंखवार ने पहले अन्य पार्षदों के साथ मिलकर लखनऊ में मुंडन कराने की योजना बनाई थी. आठ पार्षद लखनऊ रवाना भी हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़कर वापस फिरोजाबाद लौटा दिया. इसके बाद ऊषा शंखवार ने शनिवार को अपने वार्ड में कटोरा लेकर भीख मांगकर विरोध जताया.

कटोरा चोरी, फिर भी हार नहीं

ऊषा शंखवार ने बताया कि उनके इस अनोखे विरोध की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त रिषी राज ने उन्हें नगर निगम कार्यालय बुलाया. वहां उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं और नगर आयुक्त ने दो दिन में विकास कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. लेकिन जब वह नगर आयुक्त से मिलकर बाहर आईं, तो उनका कटोरा चोरी हो चुका था. इस पर ऊषा ने दृढ़ संकल्प जताते हुए कहा कि कटोरा चोरी हो गया तो क्या, मैं झोली में भीख मांगकर अपने वार्ड का विकास कराऊंगी.

क्या हैं वार्ड की समस्याएं ?

ऊषा शंखवार के वार्ड नंबर 6 में नाली, खरंजा, और पेयजल की गंभीर समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त कई बार आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में विकास कार्य शुरू नहीं हुए, तो वह दोबारा भीख मांगेंगी और जरूरत पड़ी तो मुंडन भी कराएंगी.

नगर आयुक्त का बयान

नगर आयुक्त रिषी राज ने कहा कि जिन वार्डों में समस्याएं हैं, वहां विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वार्ड नंबर 6 सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में नाली, खरंजा, और पानी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.