Firozabad News: बुधवार रात से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, तीन दिन से तेज धूप और गर्मी के के बाद देर शाम से ही तेज हवाएं चलने लगीं, रात भर तेज हवाओं के बाद गुरुवार सुबह 4:00 बजे से ही गरज के साथ बारिश होने लगी इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. 

फिरोजाबाद जनपद में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो दी लेकिन ग्रामीण अंचल में तेज आंधी और बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई. जनपद के थाना नारखी क्षेत्र में सुबह शौच के लिए जंगल में गई महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. 

शौच करने के दौरान महिला के ऊपर गिरी बिजलीनारखी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की रहने वाली 28 वर्षीय ललिता देवी शौच के लिए जंगल में गई हुई थी. इसी दौरान 5:40 पर तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई और आसमान में तेज बिजली चमकी और शौच कर रही महिला के ऊपर जा गिरी. महिला की मौके पर मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.

नारखी थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा के मुताबिक दौलतपुर की रहने वाली महिला सुबह शौच के लिए जंगल में गई हुई थी. इसी दौरान आसमान में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी, इसी बिजली के गिरने से महिला की मौत हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तेज बारिश से फसलों को हुआ नुकसानअचानक मौसम का मिजाज बदलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है. तेज आंधी के साथ बारिश से गेहूं और जौ की फसल को नुकसान हुआ है. दरअसल इस वक्त फसल की कटाई जारी है और फसल खेतों में ही रखी हुई है. बारिश होने से फसल में लगी गेहूं और जौ की बाल झड़ने का खतरा है जिससे अनाज खेतों में ही बिखर जाएगा.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट) 

यह भी पढ़ें-UP Politics: राहुल गांधी ने मानी इस नेता की बात तो कांग्रेस इन लोगों को नहीं देगी यूपी चुनाव में टिकट!