Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. सुबह 5 से ही अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद तेज हवाओं और बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से जनपद के अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं.
फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर इलाके के कुतकपुर नालामऊ के पास चल रहे गुल की खुदाई के कार्य के दौरान मनरेगा श्रमिकों के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई. इस हादसे में दो मनरेगा श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी और थाना एका क्षेत्र के पवरई गांव में दूध ले जा रहे एक दूध व्यवसाययी के ऊपर आसमानी बिजली गिरने से मौके पर उसकी भी मौत हो गई.
थाना नसीरपुर क्षेत्र में दो मनरेगा श्रमिकों की मौत जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के कुतकपुर गांव में नाले के पास गूल की खुदाई कर रहे मनरेगा श्रमिकों पर आसमान से दैवीय आपदा का कहर इस कदर बरपा कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना नसीरपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के मुताबिक कुतकपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र पुत्र घमंडी लाल 35 वर्ष विष्णु पुत्र रामस्वरूप उम्र 25 वर्ष और देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र उम्र 30 वर्ष मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे थे. इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली में सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. जब देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और सिरसागंज तहसीलदार सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन की टीम ने श्रमिकों के शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल रविंद्र कुमार को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आसमानी बिजली गिरने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौतआसमानी बिजली के शिकार हुए 45 वर्षीय जयदयाल के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. जयदयाल की बेटी की बारात 4 मई को आने को थी लेकिन ठीक दो दिन पहले जयदयाल के घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. जब आज सुबह गांव में दूध इकट्ठा करने के लिए जयदयाल अपने घर से बाइक से निकल रहे थे, इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ जयदयाल के ऊपर आसमान से आपदा आ गिरी और जयदयाल की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद थाना एका पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रमित कुमार एवं जसराना तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जनपद में बिजली गिरने से हुई मौतों के मामले में जब जिलाधिकारी रमेश रंजन से बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने अपर जिला अधिकारी विशु राजा से इस संबंध में बात करने के लिए संदेश भिजवाया. लेकिन फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा द्वारा फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- नेहा सिंह राठौर पर FIR कराने वाले शख्स को मिली धमकी, फोन पर कहा- बहुत नेता बन रहे हो...