फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के बड़ा चौराहा सर्विस रोड स्थित एक निर्माण अधीन दुकान में 13 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दीपक यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा टूंडला का रहने वाला मोहित पुत्र दिनेश कूड़ा बीनने का काम करता था. 10 जुलाई की रात को मोहित अपने दोस्तों के साथ मेला देखने आया था. इसी दौरान वह मेले में आसपास खड़े लोगों से पैसे मांगने लगा. पैसे मांगने के दौरान ही उसकी मुलाकात आरोपी दीपक यादव से हुई दीपक ने उसे पैसों का लालच देकर उसे एकांत में बुलाया और निर्माणाधीन दुकान की छत पर लेकर चला गया. यहां दीपक यादव ने 13 वर्षीय मासूम के साथ यौन दुराचार का प्रयास किया. इस दौरान 13 वर्षीय मासूम द्वारा दीपक यादव का विरोध किया गया, आरोपी ने मासूम के विरोध पर अपना बल प्रयोग करते हुए उसका मुंह और गर्दन दबा दी. मोहित के विरोध के दौरान दीपक ने उस पर ईट से वार भी किया है और बाद में उसकी शर्ट से उसकी गर्दन में फंदा बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक यादव फरार हो गया.
72 घंटे में हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से किए गए साक्ष्य संकलन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपक यादव को 72 घंटे के भीतर खोज निकाला.
लगातार दे रहा था चकमा
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि टूंडला कोतवाली पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम लगातार इस हत्यारे की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस पर 25000 का इनाम घोषित किया था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र में है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा.
दबिश के दौरान हुई मुठभेड़
14 जुलाई की रात हत्यारा दीपक यादव पुलिस की दबिश की सूचना पाकर एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र इलाके से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र की लिंक रोड से फरार होने की फिराक में था. पुलिस ने सूचना के बाद हत्या आरोपी की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली. मोहम्मदाबाद छितरई रोड पर घेराबंदी के दौरान हत्या आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्या आरोपी दीपक यादव के दोनों पैरों में गोली लगी. जिसे उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीम को मिलेगा सम्मान
एएसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए हत्या आरोपी के विरुद्ध विधि कार्रवाई की जा रही है. पकड़ने वाली पुलिस टीम को आरोपी पर घोषित के नाम से सम्मानित किया जाएगा.