Rudrapur: देनदारी से बचने के लिए खुद पर अपने लोगों से फायरिंग कर घायल करने और देनदार पर आरोप मढ़ने का आज गदरपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ ही खाली खोका भी बरामद कर लिया है. उधमसिंह नगर के गदरपुर में एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 

झुठा केस कराया था दर्जआपको बता दें कि घायल ने डेढ़ लाख रुपये की देनदारी से बचने के लिए साजिश रची थी. उसने पहले खुद पर अपने ही साडू से पीठ पर गोली चलवाई थी और फिर लेनदार और उसके साथियों पर झूठा केस दर्ज करा दिया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सच सामने आया. पुलिस ने दो आरोपी मोईन निवासी मेवड़ी बरेली और अली अहमद सरोवर नगर गदरपुर को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता का लखनऊ के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा में अव्यवस्थाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जानें- क्या कहा?

फसाने के लिए रची थी साजिशएसएसपी ने बताया कि 5 मई को गदरपुर में यूसुफ नाम का व्यक्ति गोली लगने से घायल हुए था. यूसुफ के रिश्तेदार अली अहमद ने डॉ जाकिर सहित 3 लोगों पर केस दर्ज कराया था. पुलिस जांच में सामने आया था कि युसुफ़ ने जाकिर के डेढ़ लाख रुपये देने है. जिससे बचने के लिए उसने जाकिर को फंसाने के लिए साजिश रची थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और खाली खोखा भी बरामद कर लिया है.  

यह भी पढ़ें-

Bageshwar News: विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है स्वास्थ्य विभाग, इतने पद हैं रिक्त