Uttarakhand News: उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) के काशीपुर में खनन माफियाओं का बोलबाला है. खनन माफियाओं के दो गुटों में फायरिंग से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि अवैध खनन पर वर्चस्व की लड़ाई थी. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ अवैध खनन में दबदबा बढ़ाना चाहते थे. आमने सामने हुए दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे भी चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.


अवैध खनन पर वर्चस्व की लड़ाई


वीडियो में खनन माफियाओं को लाठी डंडों से हमला और गोलीबारी करते हुए देखा जा सकता है. दबंगों के हाथ में खतरनाक हथियार भी नजर आ रहे हैं. फायरिंग और मारपीट की घटना से इलाके में दहशत फैली हुई है. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच का है. अवैध खनन पर वर्चस्व बनाने के लिए दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पुलिस ने अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी की है. फरार अन्य हमलावरों को तलाश किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खनन के विवाद में झगड़ा बढ़ गया था.


दो गुटों में फायरिंग और मारपीट


एक पक्ष उत्तराखंड के काशीपुर का है. दूसरा पक्ष उत्तरप्रदेश के घोसीपुरा का बताया जा रहा है. हमलावर बंदूक, देसी कट्टा और हाथों में तलवार लेकर पहुंचे थे. अवैध खनन के लिए आपसी जंग का पहला मामला नहीं है. पहले भी भिड़ंत की घटना सामने आ चुकी है. खनन अब संगठित अपराध की ओर बड़ने लगा है. पुलिस से जल्द खनन माफियाओं पर लगाम लगाने की मांग लोगों ने की है. आशंका है कि खनन माफियाओं की आपसी जंग से एक दिन उत्तराखंड में भी जंगल राज स्थापित हो सकता है. घटना पुलिस और प्रशासन को सबक सिखाने के लिए काफी है. 


UP Politics: INDIA गठबंधन में होगी मायावती की एंट्री! जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान, बताया- कौन लेगा फैसला?