रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने खाक किया घर का सारा सामान
आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. मामला डीह थाना क्षेत्र के अटावां गांव की है.

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने घर में रखे सारे सामान को खाक कर दिया. आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. मामला डीह थाना क्षेत्र के अटावां गांव की है.
डीह थाना क्षेत्र के अटावां गांव के रहने वाले राजेश पुत्र ज्ञान चंद्र पासी अपने परिवार के साथ खेत में धान काटने के गए थे कि अचानक उनके घर में आग लग गई. आग की लंबी लपटों को देखकर पड़ोसियों ने तत्काल राजेश व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राजेश व परशदेपुर चौकी प्रभारी विजय नारायण शुक्ल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार राजेश का मकान कच्चा था और घास फूस से बने छप्पर मकान पर रखे हुए थे और वहां बिजली के तार भी लगे हुए थे, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ राजस्व की टीम भी पहुंची और आगे के सरकारी कार्यवाही में जुट गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















