Lucknow Ambedkar University News: फिल्म निर्माण और थिएटर से जुड़े गुणों को सीखने के लिए लखनऊ स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय इस साल से नया कोर्स लेकर के आ रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में इस साल से फिल्म निर्माण और थिएटर का कोर्स शुरू होने जा रहा है.

पत्रकारिता विभाग में BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स के नाम से शुरू होने वाले इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को इंटर पास होना चाहिए. न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत इस कोर्स को तैयार किया गया है. इस कोर्स की अवधि 4 साल की है. छात्र CUET के जरिए इसमें प्रवेश पा सकते हैं.

इतनी सीटें हैं इस कोर्स में

इस कोर्स में कुल 60 सीटें हैं, जिसमें छात्र प्रवेश पा सकते हैं. इसमें 20 सीटें अनारक्षित है, वहीं 20 सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित और 20 सीटें सेल्फ फाइनेंस की हैं. इस वक्त विभाग में स्टूडियो निर्माण का काम अंतिम दौर में चल रहा है.

ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

BA इन फिल्म थिएटर एंड मीडिया कोर्स एडमिशन लेने के लिए जो छात्र आवेदन कर सकते हैं उनमें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को इंटर में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त हुआ हो. वहीं एससी-एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को कम से कम 45 फीसदी अंक प्राप्त हुआ हो. वहीं एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर भी पूरा विवरण जारी कर दिया है.

अब दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों को नहीं करना होगा रुख 

अमूमन ऐसा देखा गया है की फिल्म जगत से जुड़ी पढ़ाई के लिए छात्र दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों का रुख करते हैं. वहीं अब लखनऊ में इस कोर्स के शुरू होने से राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के तमाम छात्रों को यहां सुविधा मिलेगी. केंद्रीय यूनिवर्सिटी होने के कारण यहां बेहद कम फीस में छात्र यह कोर्स पूरा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मामले में डिंपल यादव ने कर दी बड़ी मांग, सपा सांसद ने सरकार से पूछा ये सवाल