Agra News: कतर (Qatar) में चल रहे फुटबाल (Football) के फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) में आगरा (Agra) का भी जलवा दिखाई देगा. इस फीफा वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को जो ट्रॉफी (Trophy) और बॉक्स (Box) दिए जाएंगे वो आगरा के कारीगरों के हाथों तैयार किए गए हैं. आगरा के एक बड़े व्यवसायी अदनान शेख की कंपनी एडजिरान ने फीफा वर्ल्ड कप में विजेता खिलाड़ियों (Players) को देने के लिए ट्रॉफी और बॉक्स का निर्माण किया है. कंपनी ने करीब 2000 ट्रॉफियों को खिलाड़ियों को देने के लिए तैयार किया है. 

आगरा में बनीं फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का ऑर्डर कंपनी ने पूरा भी कर दिया है. जिस बॉक्स में ट्रॉफी रखी जाएगी उसका निर्माण सेमी प्रीशियस स्टोन लेपिस लाजूली से किया गया है और बॉक्स के ऊपर 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड ब्रास लगाया गया है. 2000 टॉप बॉक्स को बनाने के लिए करीब 300 कारीगर की मेहनत की है और इस काम करने में करीब तीन महीने का वक्त लगा. विजेता खिलाड़ियों के दिए जाने वाली ट्रॉफी और बॉक्स की डिलिवरी पिछले महीने कर दी गई है. 

कंपनी के मालिक ने दी ये जानकारी

एडजिरान कंपनी के संचालक अदनान शेख का कहना है कि करीब 3 महीने पहले उन्हें यह पता चला कि यह जो आर्डर उन्हें मिला है वह फीफा वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों को दिया जाएगा. ट्रॉफी का आर्डर करीब एक साल पहले मिला था पर तब नहीं पता था कि ये फीफा वर्ल्ड के लिए बनाई जा रही हैं. जब काम लगभग पूरा हो गया तब हमें फीफा का लोगो लगाने के लिए दिया गया. तब जाकर पता चला कि हम जिस काम को कर रहे हैं वो फीफा वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के लिए है. हमसे एक समझौता साइन कराया था जिसमे शर्त थी कि ये डिजाइन किसी और के लिए नहीं बनाओगे और पीआर भी नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच तकरार, उपचुनाव में जमकर चल रहे जुबानी तीर