UP Crime News: जालौन (Jalaun) में अब तो आम आदमी के साथ पीआरडी (PRD) के जवान सुरक्षित नहीं हैं. बीते दिन मुख्यालय उरई में महिला जवान ड्यूटी से घर लौट रही थीं. तभी कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर दी और उसे धमकाते हुए वहां से चले गए. मारपीट में पीआरडी महिला जवान को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. इसकी शिकायत उसने आज एसपी ऑफिस आकर की हैं.


क्या है मामला
ये पूरा मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर अपनी ड्यूटी से वापस लौट रही पीआरडी महिला सिपाही के साथ चार अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. चोट लगने से वह घायल हो गई इसकी सूचना उसने उरई कोतवाली में की. इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया. वहीं पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर देते हुए उसने बताया कि घटना 23 मार्च की शाम की है. चार अज्ञात लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरे सिर पर वार कर वहां से भाग गए. 


क्या बोली पुलिस
पीड़िता ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत उरई कोतवाली में की है. लेकिन आरोपी अभी भी फरार घूम रहे हैं और कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि पीआरडी महिला के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया हैं. इंस्पेक्टर को कार्रवाई के लिए कहा गया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रही वैन रास्ते में हुई खराब, आई है ये खबर


UP MLC Elections 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन देने का एलान