UP News: हापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला वकील अपने पिता के साथ सिपाही से मारपीट करती हुई दिख रही है. इस वीडियो में एक महिला वकील को एक सिपाही से मारपीट करते हुए और उसका सिपाही का बिल्ला छीनते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. बताया ज रहा है कि शुक्रवार की सुबह महिला वकील की गाड़ी में पीछे से बाइक पर आ रहे एक सिपाही की टक्कर हो गई. घटना के बाद महिला वकील को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पिता के साथ सिपाही पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया.


महिला वकील अपने पिता के साथ कार से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी और जैसे ही वह तहसील चौपले के पास पहुंची पीछे से बाइक पर आ रहे सिपाही की बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई. इसके बाद महिला अपने पिता के साथ कर से उतरकर सिपाही पर विभिन्न आरोप लगाते हुए अभद्रता करने लगी, विरोध करने पर महिला ने मारपीट तक शुरू कर दी. मामले में थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने वकील और उसके पिता को लेकर कोतवाली ले आई, जहां सिपाही ने कोतवाली में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया.



वकीलों ने किया कोतवाली का घेराव
सिपाही ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराएं वकील और उसके पिता पर लगाई हैं. घटना की जानकारी अन्य वकीलों को होते ही तमाम वकील कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली का घेराव कर दिया इसके बाद सीओ अशोक सिसोदिया थाने पहुंचे और उन्होंने वकीलों के साथ-साथ थाना कोतवाली प्रभारी से बातचीत कर बीच बचाव किया. मामले में पुलिस ने वार्ता के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए वकील महिला और उसके पिता को छोड़ दिया. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


UP: बृजभूषण शरण सिंह ने किया बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का जिक्र, क्या बोले?