Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. देश में लोकसभा चुनाव को सात चरणों में पूरा किया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है, तो वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में करना शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव की घोषणा और भाजपा प्रत्याशी के ऐलान के बाद से ही भाजपा नेता एक दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. 


भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है और फतेहपुर सीकरी को फतह करने की जिम्मेदारी दी है. लेकिन इस बीच फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने विरोधी विगुल बजा दिया है. फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी अब खुलकर मौजूद भाजपा सांसद व प्रत्याशी राजकुमार चाहर के विरोध में उतर आए हैं . 


दरअसल रामेश्वर चौधरी फतेहपुर सीकरी लोकसभा से भाजपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद पर ही भरोसा जताया और प्रत्याशी घोषित कर दिया. राजकुमार चाहर का प्रत्याशी के रूप में नाम घोषित होते ही भाजपा विधायक के बेटे के विरोधी तेवर नजर आने लगे. भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में जगह-जगह अपने समर्थको के साथ चौपाल और पंचायत करना शुरू कर दिया. साथ ही भाजपा से पुनर्विचार करने की अपील भी की, इसके साथ ही सांसद पर जनता की बीच में न जाने का आरोप भी लगाया.


सियासी संग्राम बीजेपी नेता आमने-सामने
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा नेता ही आमने-सामने नजर आ रहे हैं, मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को भाजपा ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है तो भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी के विरोधी तेवर नजर आ रहे हैं. इस बीच एक और भाजपा नेता की उसमें एंट्री हो जाती है. फतेहपुर सीकरी विधानसभा से विधायक रहे व पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और उनके बेटे अब चौधरी बाबूलाल और रामेश्वर चौधरी के विरोध में उतर आए आए है और मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते हैं नजर आ रहे हैं. 


फतेहपुर सीकरी विधानसभा से पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने मौजूदा फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल पर पार्टी के साथ खड़े न होने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की लड़ाई भाजपा के नेताओं के आमने-सामने आने से और सूचक होती नजर आ रही है.


भाजपा के अब इस बार 400 पार के नारे में कहीं फतेहपुर सिकरी सीट न फंस जाए, इसका भी डर भाजपा नेताओं को सता रहा है. पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि चौधरी बाबूलाल पुत्र मोह में भाजपा के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, हम भी लोकसभा टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने हमें नहीं दिया फिर भी हम भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Holi 2024: यूपी के इस शहर में 25 नहीं 26 मार्च को मनाई जाएगी होली, जानें क्या है इसके पीछे की वजह