फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मिलावटी शराब से दो लोगों की मौत के बाद अब पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब कारोबारियों पर कहर बनकर टूटी है. जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस वऔर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 40 लीटर मिलावटी शराब, 2 किलो यूरिया और कुल 343 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. इसके अलवा पुलिस ने मौके से करीब 30 क्विंटल लहन और धधक रही 8 शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया है.
पुलिस का बड़ा एक्शन सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की ज्वाइंट टीम ने बिंदकी थाना क्षेत्र के जहानपुर और कंचनपुर गांव में छापेमारी कर 40 लीटर मिलावटी शराब और 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, इसी तरह जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा गांव में दबिश डालकर पुलिस टीम ने 118 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई इसके अलावा बकेवर पुलिस ने क्षेत्र के पल्थाहार गांव में दबिश डालकर 125 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 12 क्विंटल लहन और धधक रही चार शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: