Fatehpur News: फतेहपुर जिले में भाट बिरादरी आजादी के बाद अब तक सरकारी सुविवाधाओं से वंचित है. घुमंतू श्रेणी में होने के कारण केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ भाट बिरादरी को नहीं मिल पता. बिंदकी तहसील के दरवेशाबाद गांव में भाट बिरादरी ने प्रदर्शन कर जाति निर्धारित करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जाति निर्धारित नहीं होने से सरकारी नौकरी में आरक्षण और योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से जाति निर्धारित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की मांग की.


सामाजिक न्याय की लड़ाई में उतरा भाट समाज


प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेंगे. उन्होंने कहा कि भाट समाज केंद्र और राज्य सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 2013 में सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. रिपोर्ट में भाट बिरादरी को घुमंतू बताया गया था. 2013 से लगातार मांग की जा रही है कि भाट बिरादरी की जाति निर्धारित कर दी जाए. सरकार ने आज तक मांग पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाने आए हैं.


ओबीसी या एससी श्रेणी निर्धारित करने की मांग


उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर हिंदू धर्म का त्याग कर देंगे. शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचाने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाट बिरादरी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खुद मुलाकात करेंगी. भाट बिरादरी को पूर्वजों के रहन सहन की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं. सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने मांग की कि भाट बिरादरी को पिछड़ा या दलित समुदाय की श्रेणी में रखा जाए. 


UP Politics: शिवपाल यादव ने गठबंधन के लिए BSP के सामने रखी ये शर्त, यूपी में सीटों के बंटवारे पर क्या बोले?