Fatehpur News: फतेहपुर (Fatehpur) में चर्च में हुए सामूहिक धर्मांतरण के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. धर्मांतरण के दो आरोपी स्कूल टीचर बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों में महिला टीचर शबा ज़ाहिद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी चुकी है. जबकि दूसरा टीचर मुकुल अभी फरार चल रहा है. धर्मांतरण के आरोपी दोनों टीचर सीपीएस स्कूल (CPS School) चित्रांशनगर में पढ़ाते थे. तफ्तीश के दौरन चर्च से स्कूल कनेक्शन सामने आने के अब पुलिस ने सीपीएस स्कूल की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला?बता दें कि सीपीएस स्कूल सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. दोनों आरोपी टीचर इसी स्कूल में लंबे समय से पढ़ाते थे. केस दर्ज होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन (School Management) ने टीचर को बाहर नही निकाला था. जब महिला टीचर गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई तो अब स्कूल प्रबंधन मीडिया के सवालों पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहा है. चर्च में सामूहिक धर्मांतरण का यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज है. जहां 15 अप्रैल को 35 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धर्मांतरण का केस दर्ज किया था. 

अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार पुलिस इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 42 आरोपी अभी भी फरार है. जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि चर्च में धर्मांतरण का मामला संज्ञान में है. पुलिस ने पूर्व में केस दर्ज किया था. धर्मांतरण के आरोपी दोनों टीचर सीपीएस स्कूल चित्रांशनगर में पढ़ाते थे. तफ्तीश के दौरन चर्च से स्कूल कनेक्शन सामने आने के अब पुलिस ने सीपीएस स्कूल की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें:-

UP Politics: डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव लड़ाना मजबूरी! इन वजहों से बढ़ी हुई है अखिलेश की टेंशन