Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर 26 अप्रैल की रात एक युवक की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस (Police) ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. युवक की बाइक सवार दो आरोपियों ने हत्या की थी. मौके पर मृतक का दोस्त जब पहुंचा तो उसे खून से लथपथ देखकर शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़कर मृतक की बाइक लेकर भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की तहरीर और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हत्या का खुलासा किया है. 


फतेहपुर के राधा नगर थाना प्रभारी राजकिशोर ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अप्रैल की रात 9 बजे मलाका गांव के रहने वाले शत्रुघ्न पाल अपने दोस्त छोटू पासवान के साथ बहुआ रोड मोदी मैदान गए थे. जहां शत्रुघ्न से मिलने पहुंचे आरोपी महेश आरख और उसके दोस्त ने मिलकर शराब पी. शराब कम होने पर उन्होंने छोटू को शराब लेने भेज दिया. छोटू जब शराब लेने चला गया तो महेश आरख और उसके साथी ने मौका देखकर धारदार हथियार से गला रेतकर दिया. तभी छोटू वहां पहुंच गया और उसने शत्रुघ्न को खून से लथपथ देख शोर मचाना शुरू कर दिया. 


पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


शोर सुनकर दोनों हत्यारे अपनी बाइक छोड़कर मृतक की बाइक लेकर भाग निकले थे. बाइक के नंबर से ही मालूम पड़ा कि मृतक शत्रुघ्न के बड़े भाई ने टिकरिया गांव में आने साली से उसकी शादी तय की थी. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महेश आरख का उस लड़की से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अपने जीजा के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हां कर दी थी. दो मई को बारात आनी थी. 


पुलिस ने मुताबिक प्रेमिका के कहने पर ही प्रेमी महेश आरख ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महेश आरख, प्रेमिका ननकी उर्फ अंजली और उसके दोस्त राजन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक के भाई विजय पाल ने कहा कि उसे पता होता कि साली का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो अपने भाई की शादी कभी उससे तय नहीं करता. 


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला