UP News: यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) के जिला कारागार में कैदियों ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) से संबंधित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस दौरान एक कैदी ने बिना देखे ही गांधी जी का चित्र बनाया है. जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान कैदियों में सुधार और अच्छे आचरण के लिए उन्हें प्रत्येक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसका मकसद यह है कि जेल में बंद कैदी सजा पूरी करने के बाद जब बाहर निकलें तो बेहतर नागरिक के रूप में जीवन बिता सकें.
1600 कैदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा
आज 2 अक्टूबर के दिन जेल में बंद 1600 कैदियों ने जहां गांधी जी के जीवन से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान कई कैदियों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उनकी पेंटिंग बनाई. इस दौरान जेल अधीक्षक ने कैदियों को पुरस्कार भी दिया.
जेल अधीक्षक ने दी यह जानकारी जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि जेल में बंद 1600 कैदियों को सुधार के दृष्टिकोण से नई दिशाओं की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है. आज 2 अक्टूबर के दिन जेल में बंद 76 बंदियों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेकर बिना देखे चित्र बनाया है. जिन्हें शील्ड और प्रस्तिपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है, इससे बंदियों के अंदर एक अलग-सा उत्साह देखने को मिलता है. इसका मकसद यह है कि सजा पूरी करने के बाद कैदी बाहर जाएं तो अच्छी दिशा में जीवन शुरू करें. जाए. वे जेल से छूटकर लोगों को अच्छाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें.
ये भी पढ़ें -