काशीपुर, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा में स्थित रेलवे गेट के गेट मैन पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा स्थित रेलवे गेट संख्या 41/cपर पिछले सात वर्षों से राजकुमार गेट मैन के रूप में कार्यरत है। उसके पड़ोस में ही गेट संख्या 42/c पर तैनात एक अन्य गेटमैन दीपक ने बताया कि बीती देर सायं जब काशीपुर से लालकुआं जाने वाली 55320 सवारी गाड़ी जाने को थी कि उसी दौरान कुछ लोगों से किसी बात को लेकर राजकुमार का विवाद हो गया। जिसके चलते उन लोगों ने राजकुमार को पर जानलेवा हमला कर दिया।
जब वहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजकुमार बेंच पर लेटे हुए थे और उनके आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अपने अधिकारियों को दी। घायल राजकुमार को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. गीतांजलि ने प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।