UP News: मरीजों की जान से खिलवाड़ करना तीन नर्सिंग होम को महंगा पड़ गया. स्वास्थ विभाग ने फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के कायमगंज (Kaimganj) कस्बे में अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन नर्सिंग होम को सील कर दिया है. विभाग की जांच में नर्सिंग होम संचालक आवश्यक प्रपत्र भी नहीं दिखा पाए और न ही नर्सिंग होम मानक के अनुरूप पाए गए. फिलहाल स्वास्थ विभाग की इस कार्रवाई से दूसरे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मंचा गया है.
कैसे हुआ खुलासाकायमगंज कस्बे में अवैध नर्सिंग होम की बाढ़ सी आ गयी है. अवैध नर्सिंग होम लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे. बीते दिनों एक नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही से एक प्रसूता की मौत भी हो गयी थी. जिसको लेकर परिजनों ने बवाल भी किया था. परिजनों की शिकायत पर स्वस्थ विभाग ने जांच शुरू की. जांच में कायमगंज के कृष्णा अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही सामने आई. जिसको लेकर कृष्णा अस्पताल को सील कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही. वहीं कायमगंज के दूसरे अस्पताल दृष्टि अस्पताल और परी अस्पताल की जांच की गई. जांच में अस्पताल के अभिलेख भी नहीं मिले, वहीं अस्पताल मानकों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे. जिसके चलते दोनों अस्पतालों को भी सील कर दिया गया. वहीं इन अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को सरकारी स्वस्थ केंद्र भेज दिया गया है.
क्या बोले एसीएमओएसीएमओ डॉ अनुराग वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कायमगंज में परी हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल और दृष्टि क्लीनिक को सील किया गया है. परी हॉस्पिटल और कृष्णा हॉस्पिटल की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यहां पर आए दिन मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. उसी क्रम में सीएमओ साहब के निर्देशानुसार से शनिवार को ये छापेमारी की कार्रवाई की गई. इन अस्पतालों को सील किया गया है.
ये भी पढ़ें-